मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक के सहयोग से लायंस क्लब ऑफ गुवाहाटी सिटी और लघु उद्योग भारती ने संयुक्त रूप से मारवाड़ी हॉस्पिटल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें कुल 21 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। इस कार्यक्रम में लायंस क्लब सिटी के रक्तदान शिविर संयोजक श्याम सिंघानिया ने बताया कि वर्तमान महामारी के समय को देखते हुए लायंस सिटी ने लघु उद्योग भारती के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया है। इस अवसर पर लायंस क्लब सिटी के अध्यक्ष अजय अग्रवाल (जैन) सचिव अनिल फुलवानी के अलावा सुनील अजीतसरिया, राजकुमार खाखोलिया, सुशील अग्रवाल, विनोद लोहिया, विकास अग्रवाला उपस्थित थे। दूसरी ओर लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष मनोज लुंडिया ने बताया कि रक्तदान शिविर में लघु उद्योग भारती के सदस्यों ने भी काफी उत्साह पूर्वक सहयोग दिया। इस अवसर पर लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय महामंत्री आशीष देवड़ा, प्रांतीय महामंत्री रवि सुरेका, प्रांतीय कोषाध्यक्ष अनूप अग्रवाल के अलावा विवेक अग्रवाल, हर्ष अग्रवाल, मनोज शर्मा, रोशन सुराणा, अजय चोखानी, विकास गुप्ता के अलावा कई अन्य सदस्यों ने सक्रिय सहयोग दिया।