पूर्वोत्तर सीमा रेल ने यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल-दार्जिलिंग हिमालयन रेलवे (डीएचआर) में सिलीगुड़ी जंक्शन तथा रंगटंग स्टेशन अनुभाग के बीच हाल ही में स्टीम जंगल टी सफारी नामक एक नई सेवा की शुरुआत की है। यात्रियों की मांग को पूरा करने तथा स्थानीय पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए 30 अगस्त, 2021 को इस वाष्प संचालित टॉय ट्रेन सेवा की शुरुआत की गई थी। स्टीम जंगल टी सफारी टॉय ट्रेन की सेवा को मांग के आधार पर नियमित रूप से चलाने की योजना है। इसमें विस्टाडोम कोच की सुविधा उपलब्ध है तथा धरोहर वाष्प इंजन से संचालित की जाती है। यह टॉय ट्रेन चाय के बगीचों की प्राकृृतिक सुंदरता के अलावा नीचले हिमालयन पहाड़ियों के मनमोहक दृश्यों के बीच से गुजरती है। पर्यटक इस अनोखी स्टीम जंगल टी सफारी की सवारी कर खुशियां मनाते हुए इस ट्रेन सेवा का आनंद उठा सकते हैं। विस्टोडोम कोच में 14 यात्रियों की यात्रा करने की व्यवस्था है। हालांकि, मांग के अनुसार अतिरिक्त कोच भी संयोजित किए जा सकते हैं। यह ट्रेन (सं. 52556) अप-डाउन संध्याकालीन सेवाएं प्रदान करती है। यह ट्रेन सिलीगुड़ी जंक्शन से 14.45 बजे रवाना होकर 16.20 बजे रंगटंग पहुंचती है। वापसी दिशा में यह ट्रेन रंगटंग से 16.40 बजे रवाना होकर 18.05 बजे सिलीगुड़ी जंक्शन पहुंचती है। यह दोनों की ओर यात्रा के दौरान सुकना स्टेशन पर ठहरती है। इच्छुक पर्यटक सुकना स्टेशन पर म्यूजियम का भी परिदर्शन कर सकते हैं। इस तीन घंटे की यात्रा के दौरान पर्यटक विश्व विख्यात दार्जिलिंग चाय के जायके का आनंद उठा सकते हैं। इस टॉय ट्रेन की शुरुआत से पूसी रेल को पर्यटकों की ओर से साकारात्मक संकेत मिल रहे हैं। यह अनोखी स्टीम जंगल टी सफारी यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल पर जन्म दिन, सालगिरह तथा सम्मिलित रूप से समारोह मनाने का उत्तम साधन है। पूसी रेल आने वाले समय में ज्यादा से ज्यादा पर्यटकों को आकर्षित करने तथा इस क्षेत्र में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा मिलने के प्रति आशान्वित है।