तकनीक के दौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी और साइबर क्राइम के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। वहीं, हैकर्स ने भी लोगों को ठगने के लिए नए-नए तरीके ईजाद किए हैं। इन तरीकों से हैकर्स लोगों के बैंक अकाउंट पर सेंध लगाने के साथ लाखों रुपए का चुना लगाते हैं। आपको बता दें कि 2018 में करीब 7 करोड़ रुपए का ऑनलाइन फ्रॉड हुआ था। इसके साथ ही 1 हजार से ज्यादा धोखाधड़ी की घटनाएं सामने आई थीं। हम आपको बताने जा रहे है कि आप कैसे इस तरह की घोखाधड़ी से बच सकते है। 

फोन कॉलिंग : कई बार आपके पास कॉल आता है और सामने वाला शख्स खुद को एसबीआई का कर्मचारी बताता है। ऐसे में कई लोग उस पर भरोसा कर लेते हैं और यहीं से फ्रांड की शुरुआत होती है। तो आपको बता दें कि बैंक कभी फोन आपसे निजी जानकारी नहीं मांगते हैं। 

वह आपको डराएगा : शुरुआती बात होने के बाद ठग आपको डराने की कोशिश करेगा। वह आपसे कह सकता है कि यदि आप उसे कहे अनुसार नहीं करते हैं तो आपका डेबिट या क्रेडिट कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। 

डेबिट कार्ड की जानकारी : आपको डराने के बाद धोखाधड़ी करने वाला शख्स आपसे आपकी कस्टमर आईडी और डेबिट व क्रेडिट कार्ड की जानकारी मांग सकता है, लेकिन आपको उसे किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं देनी है, नहीं तो होने वाली ठगी के जिम्मेदार आप खुद होंगे। 

ओटीपीः कार्ड की जानकारी लेने के बाद ये ठग वेरिफाई करने के नाम पर आपसे ओटीपी की मांग करते हैं, लेकिन आपको किसी भी सूरत में ओटीपी नहीं बताना है, क्योंकि इसी बातचीत के दौरान आपके अकाउंट में सेंध लग सकती है और आपकी मेहनत की कमाई सेकेंडों में गायब हो सकती है। 

भरोसा जीतने की कोशिश : आपको फोन करने वाला शख्स कई बार आपका नाम, जन्म तारीख और मोबाइल नंबर के बारे में बताता है। ऐसे में आपको लगता है कि फोन करने वाला शख्स बैंक से ही बोल रहा है और आप उस पर भरोसा कर लेते हैं। आपको ऐसे फोन कॉल्स पर भरोसा नहीं करना है। देश की दिग्गज ई-कॉमर्स साइट अमेजन और फ्लिपकार्ट ने फेस्टिवल सीजन को ध्यान में रखकर सेल का आयोजन किया है। दोनों साइट्स की सेल में ग्राहकों को प्रोडक्ट्स की खरीदारी पर आकर्षक डील्स और बड़ा डिस्काउंट मिलेगा। वहीं, लोगों को इस तरह की सेल का इंतजार रहता है। वहीं दूसरी तरफ कई बार होता है कि स्मार्टफोन की कीमत ज्यादा होती है और उस पर डिस्काउंट देने का दावा किया जाता है। असलियत में ग्राहकों को इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स पर किसी भी तरह की छूट नहीं मिलती है। अगर आप भी ऑनलाइन शॉपिंग करने जा रहे हैं, तो आप इन बातों का जरूर ध्यान रखें।