प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 71वें जन्मदिवस 17 सितंबर से प्रदेश में विकास कार्य और कल्याणकारी कार्यक्रमों की शुरुआत होगी। सात अक्टूबर तक प्रदेश में विभिन्न कार्यक्रम होंगे। इस दौरान 71 हजार विद्यालयों में, 71 हजार विद्यार्थी, 71 हजार पौधे लगाएंगे। 71 हजार लाड़ली लक्ष्मी को छात्रवृत्ति का भुगतान होगा तो 71 हजार आवासों में हितग्राहियों को गृह प्रवेश कराया जाएगा। 71 हजार व्यक्तियों को जमीन के स्वामित्व पट्टा वितरण किया जाएगा। इन कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को मंत्रालय में संबंधित मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की।