जेसीआई कामरूप ईलीट ने जेसीआई सप्ताह के पहले दिन 18 हजार लोगों को टीकाकरण करके अपने 25 टीकाकरण के लक्ष्य के नजदीक पहुंच गई है। कार्यक्रम में पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष जेसी श्वेता सोमानी और क्षेत्रीय निदेशक (कार्यक्रम)जेसी सुमित झंवर उपस्थित थे।  उन्होंने सबसे बड़े टीकाकरण अभियान के संचालन में टीमों के प्रयासों की सराहना की। अध्यक्ष गुंजन हरलालका ने कहा कि हमने नेपाली मंदिर क्षेत्र में वंचित मजदूरों और लोगों के बीच 500 जेसीआई ब्रांडिंग मास्क, सैनिटाइज़र, खाने के पैकेट और सूखे भोजन के पैकेट भी वितरित किए। जेसीआई सप्ताह समन्वयक जेसी प्रमिला पगरिया ने सप्ताह व्यापी कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे मे विस्तार  से बताया। कार्यक्रम संयोजक धीरज सरावगी और अभिनंदन सोगानी और सदस्य सुमीत सेठी, मनीषा अग्रवाल, आशीष जैन, शरद जैन, मनोज जैन, मीनू अग्रवाल, बिजीत प्रकाश, रोमित जैन, राहुल हरलालका ने सक्रिय सहयोग दिया। टीकाकरण के लिए लंबे समय तक अपने प्रतिष्ठान मे सुविधा उपलब्ध कराने के लिए श्री ऑटोमोबाइल के प्रमुख मुकेश शर्मा का भी अभिनंदन किया गया।