केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय की ओर से बृहस्पतिवार को प्रकाशित नेशनल इंस्टीट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (एनआईआरएफ) की तालिका में देश के 100 विश्वविद्यालयों में असम के गुवाहाटी, तेजपुर तथा असम विश्वविद्यालय को भी स्थान मिला है। उक्त स्थान तालिका में गुवाहाटी विश्वविद्यालय को 45वां, तेजपुर विश्वविद्यालय को 46वां और सिलचर स्थित असम विश्वविद्यालय को 93वां स्थान मिला है। उल्लेखनीय है कि 2016 वर्ष से केंद्र सरकार के शिक्षा मंत्रालय कुल 11 शाखाओं में यह स्थान तालिका प्रकाशित करता आया है। इस वर्ष 11 शाखाओं के अंतर्गत सामग्रिक शाखा में गुवाहाटी विश्वविद्यालय का स्थान 67वां और तेजपुर विश्वविद्यालय का स्थान 73 वां है। उल्लेखनीय है कि गुवाहाटी आईआईटी को अभियांत्रिक कॉलेज शाखा में 7 वां और सामग्रिक शाखा में 9 वां स्थान मिला है। पड़ोसी राज्य मेघालय के नेहु को विश्वविद्यालय शाखा में 90 वां स्थान मिला है।