गुवाहाटी : गुवाहाटी महानगर के वर्षापाड़ा स्थित एसीए स्टेडियम में 28 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टी-20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच शुरू होगा। हालांकि, पिछले वर्ष की तरह इस बार भी भारत और ऑस्ट्रेलिया के टी-20 मैच की पूर्व संध्या पर वर्षापाड़ा स्टेडियम में दो सांप दिखाई दिए। गौरतलब है कि 2 अक्टूबर 2022 को भारत और अफ्रीका के बीच टी-20 मैच के दौरान वर्षापाड़ा स्टेडियम में दो सांप निकले थे। उस समय भारत मैदान पर बल्लेबाजी कर रहा था।
अक्तूबर 2022 में वर्षापाड़ा स्टेडियम में निकले दो चूहे खाने वाले सांप दर्शकों और सोशल मीडिया नेटिज़न्स के लिए रोमांचकारी थे। उस दिन अतिरिक्त कवर स्थिति से अचानक निकले पहले सांप ने साउथ अफ्रीका के फील्डर वेन पार्नेल को चौंका दिया था। लेकिन जब वह स्क्वायर लेग पर पहुंचे तो ग्राउंड स्टाफ ने उसे ले गया। हालांकि, दूसरे सांप को स्टेडियम के विभिन्न पोजीशन में घूमने का अवसर मिलने से पहले ही तैयार ग्राउंड स्टाफ द्वारा हटा दिया गया था। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्टेडियम में दो विष रहित चूहे खाने वाले सांप निकले। हालांकि, इस बार सांप मैदान पर नहीं, बल्कि स्टेडियम के कंट्रोल रूम में दिखाई दिए।
संभवत: नियंत्रण कक्ष लंबे समय से अप्रयुक्त रहने के कारण वहां दो चूहे खाने वाले सांप शरण ले रहे थे। संभवत: मंगलवार को भी मैच के दौरान ग्राउंड स्टाफ बाउंड्री पर सांप पकडऩे के लिए तैयार रहेगा। उल्लेखनीय है कि खुला और एकांत स्थान सांपों का प्राकृतिक आवास होता है। स्टेडियम के अंदर सांपों का दिखना कोई असामान्य बात नहीं है। सांप एकांत, खुले मैदान में बिना किसी परेशानी के बिल में घुसे रहने वाले सांप खेल के दौरान कई मेगावाट की फ्लड लाइट की रोशनी और तीस हजार से अधिक दर्शकों की चीख-पुकार के साथ बिल से बाहर निकल आए तो यह कोई आश्चर्य की बात नहीं है। गौरतलब है कि एक बार कोलंबो के एक स्टेडियम में क्रिकेट मैच के दौरान एक कोब्रा सांप भी दिखाई दिया था।