लायंस एंड लियो क्लब कामरूप ने एक अभिनव पहल की शुरुआत करते हुए लियो-लायन ‘बुक वॉल’ अभियान का आगाज किया। इस अभियान के तहत पुरानी पुस्तकों को संग्रह कर उन्हें आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों के बीच वितरित किया जाएगा। लियो-लायन बुक वॉल प्रोजेक्ट का उद्घाटन लायंस-322जी के जिलापाल प्रथम बीएस राठौड़ ने भांगागढ़ स्थित रुद्राक्ष मॉल परिसर में किया। इस मौके पर लायंस व लियो क्लब के सदस्य मौजूद थे। अभियान के पहले दिन शाम तक लगभग 119 दानदाताओं से 1000 से अधिक पुरानी पुस्तकों को लियो कामरूपा के सदस्यों के हवाले किया। सदस्यों ने बताया कि जो किताबें घर पर अनावश्यक रूप से पड़े हैं उन्हें दान किया जा सकता है। संग्रह की जाने वाली किताबें आदि जरूरतमंद और वंचितों कों प्रदान की जाएगी। रुद्र्राक्ष मॉल में लियो-लायंस बुक वॉल नामक केंद्र स्थापित किया गया है, जहां पर आगामी 12 सितंबर तक सुबह 10 से शाम 6 बजे के बीच कोई भी व्यक्ति पुरानी पुस्तकों को दान स्वरूप दे सकते हैं। दानदाताओं को क्लब की ओर से एक छोटा-सा सम्मान स्वरूप प्रशस्ति-पत्र दिया जा रहा है। वहीं इस अभियान के संदर्भ में लियो सदस्य जागृत बेरीवाल, देवांगी चांडक, देबंशी चक्रवर्ती, हर्षिता जैन आदि से संपर्क किया जा सकता है।