आठगांव स्थित मारवाड़ी हॉस्पिटल में नवनिर्मित एकेडमिक एंड रिसर्च विंग का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में वयोवृद्ध समाजसेवी व असमीया फिल्मकार शंकरलाल गोयनका ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर उनके साथ उनके पुत्र सिद्धार्थ गोयनका व परिवार के अन्य सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के दूसरे चरण में आयोजित एक संक्षिप्त सभा में मुख्य अतिथि श्री गोयनका व उनकी धर्मपत्नी मीना देवी गोयंका, मारवाड़ी हॉस्पिटल के अध्यक्ष रमेश गोयनका, उपाध्यक्ष रामअवतार भारतिया व कैलाश लोहिया तथा सचिव डॉ. घनश्याम धानुका ने दीप प्रज्वलित कर किया। अपने स्वागत भाषण में अध्यक्ष रमेश गोयनका ने कहा कि एकेडमिक और रिसर्च विंग में दो सुसज्जित क्लास के अलावा 100 लोगों के बैठने लायक ऑडियो वीडियो प्रोजेक्टर सहित एक सभागार की सुविधा रहेगी। इसमें स्टोर रूम, डिपार्मेंट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च रूम और एक लाइब्रेरी भी उपलब्ध रहेगी। मुख्य अतिथि शंकरलाल गोयनका ने अपने संबोधन में कहा कि जब मैंने इस एकेडमिक ओर रिसर्च विंग के बनाने में मैंने अपनी अनुमति दी थी तब मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि इसकी उपयोगिता क्या होगी और हॉस्पिटल को इस को क्या लाभ होगा। आज जाकर पता चला कि यह एक बहुत बड़ा सामाजिक कार्य हो रहा है। उपाध्यक्ष रामअवतार भरतिया ने भी अपने संबोधन में शंकरलाल गोयनका को असमिया व मारवाड़ी समाज का सेतु वाहक बताया। अंत में सचिव डॉ. घनश्याम धानुका ने सभी को धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन रामस्वरूप खाखोलिया ने किया। इस अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी कामाख्या प्रसाद भूत, प्रभु दयाल जालान,भगवती प्रसाद खेमका, राजकुमार मोर, एल एन अग्रवाल, विश्वनाथ गोयनका, प्रदीप भुवालका, प्रमोद मोर, रामपाल सिकरीया, अनिल जैना, मनोज लुंडिया, राजकुमार शर्मा, मनोज अग्रवाल, राजकुमार रिंगानिया, मधु गोयनका, बेला नावका, प्रतिमा शर्मा के अलावा स्वामी विजय पंडित दासा व पंडित विजय कुमार झा के अलावा अन्य कई सदस्य उपस्थित थे।