पूर्वांचल प्रहरी निज संवाददाता लखीमपुर : उत्तर लखीमपुर शहर के नर्सिंग होम में से एक सिल्वर क्राइस्ट के मालिक द्वारा शुक्रवार को दिवाली की रात हुए एक हादसे के संबंध में नॉर्थ लखीमपुर प्रेस क्लब में एक संवाद मेल का आयोजन किया गया। नर्सिंग होम के मालिक डॉ. अमिया कछारी ने कहा कि पिछले कुछ समय से अस्पताल के मरीजों की सेवा करते समय उन्हें विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कुछ संगठनों द्वारा उनके लिए विभिन्न तरीकों से काम करने में मुश्किलें खड़ी की जा रही है। उन्होंने बताया कि लखीमपुर में एक महिला संगठन ने हाल ही में सिल्वर क्राइस्ट की लेबोरेट्री तकनीशियन चिरंजीवी राजखोवा की मौत के लिए पैसे की मांग की है।  उन्होंने कहा कि दुर्भाग्यवश दिवाली की रात उत्तर लखीमपुर मेडिकल कॉलेज के पास एक दुर्घटना में चिरंजीवी राजखोवा की मौत होने पर उक्त महिला संगठन द्वारा अस्पताल में एक अप्रिय स्थिति पैदा की जा रही है। इस तरह के कृत्य के खिलाफ सिल्वर क्राइस्ट अस्पताल के मालिक के द्वारा पुलिस में पहले ही प्राथमिकी दर्ज कराया जा चुका है।