फैंसी बाजार स्थित राणी सती मंदिर में भादो अमावस्या महोत्सव बड़े ही सादगीपूर्ण तरीके से मनाया गया। कोविड-19 के दिशा-निर्देशों के पालन करने के साथ सुबह से शाम तक सीमित संख्या में श्रद्धालुओं ने राणी सती दादी की पूजा-अर्चना करके धोक दी। इस अवसर पर मंदिर में मास्क व सैनिटाइजर के साथ-साथ सामाजिक दूरी को भी प्राथमिकता दी गई। मंदिर को भव्य रूप से फूलों द्वारा शृंगार करके फल व मिठाइयों का भोग लगाया गया। श्रद्धालु महिलाओं ने दोपहर को दादी जी का संगीतमय मंगल पाठ किया। इस उपलक्ष में महाआरती में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया एवं प्रसाद वितरण के साथ एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन हुआ। वहीं दूसरी ओर, एटी रोड छत्रीबाड़ी स्थित श्याम मंदिर राणी सती मंदिर में भी दादी की प्रतिमा को शृंगार करके फलों का भोग लगाकर भादो महोत्सव मनाया गया। कोरोना काल के दिशा-निर्देशों को देखते हुए सीमित संख्या में महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ किया। प्रातःकाल से ही श्रद्धालुओं ने सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए राणी सती दादी की पूजा करके धोक दी। इस अवसर पर आयोजित महाआरती में कई श्रद्धालुओं ने भाग लिया। उधर, आठगांव कुमारपाड़ा रोड स्थित राणी सती मंदिर में महिलाओं ने दादी का मंगल पाठ करके राणी सती भादो अमावस्या उत्सव को मनाया। इस अवसर पर दादी की विशेष पूजा अर्चना के साथ फल व मिठाई का भोग लगाया गया। गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस मंदिर में सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए सीमित संख्या में श्रद्धालु महिलाओं ने उपस्थित होकर यह उत्सव मनाया।