पिछले कुछ हफ्तों से ब्रह्मपुत्र की बढ़ती तेज धारा अंतर्देशीय जल परिवहन के चिंता का कारण बन रहा है। खतरे के चिन्ह से ऊपर बह रहे ब्रह्मपुत्र के इस लहर के प्रकोप को शुक्रवार को देखा गया। साउथ कोस्ट रेस्टोरेंट  नामक एक फेरी नाव इस तेज धारा में पूरी तरह से पलट गया, जिसके फलस्वरूप रेस्टोंरेंट के सभी सामग्रियां बह्मपुत्र की लहरों में बह गई। इस दौरान नाव में चार कर्मचारी मौजूद थे, जो तुरंत किनारे कुद कर अपनी जान बचाने में सफल रहे। फैंसी बाजार में मौजूद इस रेस्टोरेंट नाव के कर्मचारियों ने इस संबंध में बताया कि ब्रह्मपुत्र की तेज लहरों के कारण यह रेस्टोंरेंट पलट गया और नाव की किसी भी सामग्री को बचाया नहीं जा सका।