राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति द्वारा आमीनगांव स्थित तोलाराम बाफना हॉस्पिटल में कैलिपर शिविर का आयोजन रविवार को किया गया। अध्यक्ष मिनू दुधोरिया ने बताया कि शिविर में 11 दिव्यांगों को कृृत्रिम पैर लगाकर उन्हें एक नई जिंदगी दी गई। उन्होंने बताया कि हॉस्पीटल की जानकारी राष्ट्रीय सामाजिक विकास समिति को महेंद्र सेठिया द्वारा अध्यक्ष मीनू दूधोरिया को दी गई, जिसके बाद समिति की ओर से मानव सेवा का यह कार्य संपादित किया गया। इस दौरान अस्पताल के प्रमुख शुभकरण बाफना व शांति देवी बाफना का सम्मान किया गया। इस मौके पर शांतिपुर के जय रहमान, रंगिया के विनीता अग्रवाल, बरपेटा के अब्दुल खालिक, गोरेश्वर के मानव नाथ, धुबड़ी के इंसान अली, नगांव के सइदुल इस्लाम, नलबाड़ी के नितिन वर्मन आदि लोग उपस्थित थे। सचिव सारिका अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में मीना पोद्दार, संतोष धानुका, अनीता अग्रवाल, सुनीता शराफ सहित अस्पताल के चिकित्सक व नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।