गुवाहाटीः दिवाली सीजन में इस बार जबरदस्त ऑनलाइन शॉपिंग शुरू हो गई है। इस बार जबरदस्त खरीदारी से गुवाहाटी शहर में ऑनलाइन शॉपिंग का क्रेज बढ़ गया है। उल्लेखनीय है कि त्योहारी सीजन में ऑनलाइन मार्केट में डिस्काउंट की बहार छाई हुई है और इसमें हर कोई लाइन में खड़ा नजर आया। वर्तमान में दिवाली सीजन के कारण कुरियर सर्विस वाले सिर्फ  और सिर्फ  ऑनलाइन आने वाले सामान की डिलेवरी में लगे हुए हैं। सूत्रों के अनुसार ऑनलाइन खरीदारी की हालात यह है कि  हर रोज एक से दो लाख रुपए का टर्न ओवर हुआ है। पारंपरिक बाजार के डिस्काउंट और आफर ऑनलाइन के आगे बौने साबित हो रहा। युवा वर्ग सबसे अधिक इसी ट्रेंड की ओर प्रभावित हुआ और उन्होंने घर या ऑफिस में बैठे-बैठे ऑनलाइन शॉपिंग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि ग्राहक दुकानदारों से मोलभाव करता है और कहता है कि ऑनलाइन तो यह आइटम इतने में मिल रहा है। ऑनलाइन के बढ़ते ट्रेड से हर कारोबारी परेशान रहा। फैंसी बाजार के हर कारोबारी का कहना है कि ऑनलाइन शॉपिंग ने बाजार को काफी तेजी से प्रभावित किया है। फ्लिप कार्ट, अमेजोन, जबांग, मिंत्रा, सोफोक्लीज, शॉपोक्लिक व स्नैप डील जैसी कंपनियों के बढ़ते कारोबार से पारंपरिक बाजार दिनों दिन कमजोर होता जा रहा है। एक कोरियर के प्रमुख ने बताया कि मार्केट में ऑनलाइन शॉपिंग की काफी बूम आया है। हालात ये है कि पारंपरिक मार्केट के तुलना में हर साल 15-20 फीसदी का ग्रोथ हो रहा है।

व्यापारियों का कहना है कि इस बार दीपावली सीजन में लोगों ने ऑनलाइन शॉपिंग जमकर कर रहे हैं। जिसके कारण गुवाहाटी में कुरियर सर्विस वालों के यहां रोजाना 200 से 300 पैकेट आ रहे हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि शहर में लगभग हर कोई ऑनलाइन खरीदारी से जुड़ रहा है।  कुरियर सर्विस वालों के अनुसार सामान्य दिनों में रोज 40 से 80 हजार रुपए का टर्न ओवर था जो दीपावली में डेढ से दो लाख का टर्न हो रहा है।