गोलाघाट थाना के यान वाहन शाखा की पुलिस टीम अपनी नियमित टहलदारी पर निकलने के दौरान बरपेटा से चुराई गई मेक्सिमों गाड़ी गोलाघाट के हालमिरा बायपास में बरामद कर लिया है। उल्लेखनीय है कि 27 अगस्त शुक्रवार को दोपहर के समय बरपेटा से AS 015AC 2603 नम्बर की इस मेक्सिमों गाड़ी की चोरी होने के सन्दर्भ में बरपेटा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। वहीं कल रात गोलाघाट थाना के यान वाहन पुलिस विभाग द्वारा नियमित अभियान के दौरान हालमिरा स्थित बायपास पर लावारिस हालत में यह मेक्सिमों बरामद होने पर पुलिस ने इसे सदर थाने लाकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।