गुवाहाटी : सीमा सुरक्षा बल गुवाहाटी फ्रंटियर द्वारा उत्तर-पूर्व क्षेत्र के सीमा सुरक्षा बल के पेंशन धारकों एवं उनके परिवार की पेंशन संबंधी समस्याओं के त्वरित निवारण करने के उद्देश्य से दिनांक 23 अक्तटूबर को सीमांत मुख्यालय, गुवाहाटी में पेंशन अदालत आयोजित किया गया। दिनेश कुमार यादव, भा.पु.से., महानिरीक्षक फ्रंटियर मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल, गुवाहाटी ने पेंशन अदालत का उद्घाटन किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने पेंशन धारक कार्मिकों एवं परिवारिक पेंशन धारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की जरूरत नहीं है। आपकी जो भी पेंशन संबंधी समस्या होगी उसका निपटारा त्वरित रूप से इस अदालत के माध्यम से किया जाएगा। उन्होंने बताया कि सीमा सुरक्षा बल पेंशन धारियों एवं परिवारिक पेंशन धारियों के कल्याण एवं उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने के लिये सदैव प्रयासरत है।

सीमा सुरक्षा बल के द्वारा आयोजित किए जा रहे इस प्रकार के कार्यक्रम काफी सराहनीय है। इस पेंशन अदालत में उत्तर-पूर्व क्षेत्र के पेंशनधारी एवं पेंशनर परिवार आए तथा मौके पर ही अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं का निपटारा करावाया। उक्त पेंशन अदालत द्वारा पेंशन धारियों एवं परिवारिक पेंशन धारियों को अपनी पेंशन संबंधी समस्याओं को हल कराने का एक सुनहरा अवसर प्रदान किया गया। इस अदालत के माध्यम से 64 पेंशन धारियों एवं परिवारिक पेंशन धारियों की शिकायतों का त्वरित निवारण किया गया। सीमा सुरक्षा बल द्वारा उठाए गए इस कदम की सभी पेंशनधारी एवं परिवारिक पेंशन धारियों ने सराहना की। कार्यक्रम के अंत में पेंशनधारियों ने सीमा सुरक्षा बल द्वारा आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा की एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में इसी तरह के और आयोजन किए जाने की आषा जताई। कार्यक्रम में शामिल पेंशन धारियों की समस्याओं का निवारण करने के साथ-साथ यह भी कोशिश की जायेगी कि इस तरह की समस्याओं की पूर्ण पुनरावृति न हो।