डीआरडीओ की ओर से निर्मित गुवाहाटी महानगर स्थित सरुसजाई कोविड अस्पताल के छह चिकित्सक तथा स्वास्थ्यकर्मी स्क्रब टाइफस बैक्टीरिया से संक्रमित हो गए। इस घटना के बाद शुक्रवार को इस आईसीयू अस्पताल में इलाज चल रहे सभी मरीजों को जीएमसीएच में स्थानांतरित किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार अस्पताल में कार्यरत एक चिकित्सक बुखार से पीड़ित होने पर उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया और इस दौरान पता चला कि वह स्क्रब टाइफस से संक्रमित हुआ है।  इसके बाद अस्पताल के सभी चिकित्सकों तथा स्वास्थ्यकर्मियों  का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और कुल 6 लोगों में स्क्रब टाइफस का संक्रमण पाया गया। संक्रमित छह लोगों में 2 चिकित्सक, 2 लेबोरेट्री सहायक और 2 स्वास्थ्यकर्मी शामिल हैं। मालूम हो कि स्क्रब टाइफस एक बैक्टीरिया जनित रोग है। चूहे के शरीर में रहे एक कीड़ा जब आदमी को काट लेता है तब स्क्रब टाइफस रोग होता है। उल्लेखनीय है कि सरुसजाई अस्पताल की साफ-सफाई ठीक तरह से न होने के कारण चूहों से भर गया है और इसी कारण स्क्रब टाइफस का संक्रमण हुआ है। जीएमसीएच के आला अधिकारियों ने सरुसजाइ कोविड अस्पताल परिसर में चूहों को मारने के लिए पशुपालन विभाग को पत्र लिखा है।