गुवाहाटीः आज सोमवार को ऑयल इंडिया लिमिटेड, पाइपलाइन मुख्यालय, गुवाहाटी में आयोजित राजभाषा उत्सव-2023 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। अभिजीत बरगोहाई,कार्यकारी निदेशक ( पाइपलाइन सेवाएं) की अध्यक्षता में आयोजित उक्त कार्यक्रम में निर्मल दुबे, उप निदेशक(कार्यान्वयन), राजभाषा विभाग, भारत सरकार मुख्य अतिथि के रूप में विराजमान थे। इसके अलावा माधुर्ज्य बरुवा, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन एवं प्रशासन) एवं पाइपलाइन मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष तथा अन्य अधिकारी/कर्मचारी भी उपस्थित थे। माधुर्ज्य बरुवा एवं हरेकृृष्ण बर्मन ने समारोह में उपस्थित लोगों का स्वागत किया तथा ऑयल इंडिया लिमिटेड द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रगामी प्रयोग के लिए किए जाने वाले कार्यों की विस्तृत जानकारी प्रदान की।
अभिजीत बरगोहांई, कार्यकारी निदेशक(पाला सेवाएं) ने अपने संबोधन में कहा कि भारत सरकार की राजभाषा नीति के अनुसार हमारे दैनंदिन काम काज में राजभाषा के प्रयोग हेतु कई कदम उठाए गए हैं। एक सार्वजनिक क्षेत्र के प्रतिष्ठान होने के नाते इस नीति के आधार पर कार्यालय के कामकाज में अधिक से अधिक हिंदी का प्रयोग सुनिश्चित किया जा रहा है। उन्होंने उपस्थित सभी से यह आग्रह किया है कि यथासंभव अपना कार्यालयीन काम हिंदी में करें। मुख्य अतिथि के रूप में पधारे निर्मल दुबे ने कहा कि भाषा ही ऐसा माध्यम है जिसके जरिए हम अपने विचारों को शाब्दिक रूप में दूसरों तक आसानी से पहुंचा सकते हैं। जब भी मौका मिले भाषा सीखने की कोशिश करनी चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने राजभाषा विभाग द्वारा जारी विभिन्न दिशानिदेशों के बारे में उपस्थित सभी को अवगत कराया। उक्त कार्यक्रम के दौरान राजभाषा उत्सव-2023 के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी प्रतिभागियों को मंचासीन अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कार प्रदान किया गया। समापन समारोह के दौरान खुला प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया गया, जिसका संचालन कुमारी नीलम ने किया। सावित्री दास के धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह संपन्न हुआ।