मालीगांवः भारतीय रेल ने यात्री ट्रेनों के लिए 01 अक्तूबर, 2023 से प्रभावी नई सर्व भारतीय समय सारणी जारी की है। प्रस्थान, गंतव्य स्टेशनों और ठहराव पर कई निर्धारित/विशेष ट्रेनों का समय संशोधित किया गया है। इसके अलावा यात्रा समय को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों की गति बढ़ाई गयी है। पू.सी. रेल के क्षेत्राधिकार के अधीन 72 ट्रेनों के यात्रा समय में 05 मिनट से लेकर 120 मिनट तक कमी की गई है। कुछ महत्वपूर्ण ट्रेनें जिसके यात्रा समय में कमी की गई है, उनमें 20506 (नई दिल्ली-डिब्रूगढ़) राजधानी एक्सप्रेस-10 मिनट, 15077 (कामाख्या-गोमतीनगर) एक्सप्रेस-90 मिनट, 15960 (डिब्रूगढ़-हावड़ा) कामरूप एक्सप्रेस-100 मिनट, 01666 (अगरतला-रानी कमलापति) फेस्टिवल स्पेशल-120 मिनट आदि शामिल है। इसके अलावा, ट्रेन संख्या 15962 (डिब्रूगढ़-हावड़ा) कामरूप एक्स. के परिचालन दिनों को मौजूदा गुरुवार और रविवार से संशोधित कर शुक्रवार और सोमवार कर दिया गया है।

15615 (गुवाहाटी-सिलचर) एक्स. के लिए गुवाहाटी/सिलचर में आगमन/प्रस्थान का समय बदला गया है। 13145 (कोलकाता-राधिकापुर) एक्स. का मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान समय 02ः50 बजे और राधिकापुर में आगमन का समय 06ः15 बजे है। 13161 (कोलकाता टर्मिनल-बालुरघाट) एक्स. का मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान समय 18ः50 बजे और बालुरघाट में आगमन का समय 21ः25 बजे है। 15961 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्स. का मालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान समय 01ः35 बजे और डिब्रूगढ़ में आगमन का समय 22ः00 बजे है और 15959 (हावड़ा-डिब्रूगढ़) कामरूप एक्स. कामालदा टाउन स्टेशन से प्रस्थान समय 01ः35 बजे और डिब्रूगढ़ में आगमन का समय अपरिवर्तित है। साथ ही, कुछ स्टेशनों पर कुछ यात्रीवाही स्पेशल ट्रेन और डेमू पैसेंजर स्पेशल के आगमन/प्रस्थान समय में बदलाव हुआ है। 15651 (गुवाहाटी-जम्मू तवी) लोहित एक्स., 15653 (गुवाहाटी-जम्मू तवी) अमरनाथ एक्स. का गुवाहाटी सेप्रस्थान समय में बदलाव किया गया है।

13247 (कामाख्या-राजेंद्रनगर टर्मिनल) कैपिटल एक्स., 15077 (कामाख्या-गोमतीनगर) एक्स. और 15658 (कामाख्या-दिल्ली) ब्रह्मपुत्र मेल का कामाख्या से प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। 15960/15962 (डिब्रूगढ़-हावड़ा) कामरूप एक्स. और 22504 (डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी) विवेक एक्स. का डिब्रूगढ़ से प्रस्थान समय में बदलाव किया गया है। ट्रेन संख्या 15621 (कामाख्या-आनंद विहार टर्मिनल) एक्स. कामाख्या से 05ः00 बजे प्रस्थान करेगी और ट्रेन संख्या 13064 (बालुरघाट-हावड़ा) एक्स. बालुरघाट से 20ः45 बजे प्रस्थान करेगी। सिलचर, न्यू जलपाईगुड़ी, सिलघाट टाउन आदि स्टेशनोंपर कई अन्य ट्रेनों के प्रस्थान समय में भी बदलाव किए गए हैं। ट्रेन संख्या 15909/15910 (डिब्रूगढ़-लालगढ़-डिब्रूगढ़) अवध असम एक्स. का डिमापुर स्टेशन पर ठहराव का मौजूदा समय 05 मिनट से बढ़ाकर 10 मिनट कर दिया गया है। ट्रेन संख्या 15945/15946 (लोकमान्य तिलक टर्मिनस-डिब्रूगढ़-लोकमान्य तिलक टर्मिनस) एक्स. का गुवाहाटी स्टेशन पर ठहराव का मौजूदा समय 15 मिनट से बढ़ाकर 25 मिनट कर दिया गया है।