डिगबोई के उल्टापुल अंचल में ट्रेन से कटकर एक महिला की मृत्यु हो गई है। मृतक महिला की पहचान मौसमी बोरा (22) के रूप में की गई है जो टिंगराई उल्टापुल की ही निवासी बताई जा रही है। गुवाहाटी से डिगबोई की ओर आ रही इंटरसिटी एक्सप्रेस की चपेट में आने से महिला के शरीर के कई टुकड़े हो गए। वहीं घटना के वक्त महिला के साथ उनकी 3 वर्षीय कन्या अदिति बोरा भी थी जो इस घटना में बुरी तरह जख्मी हो गई है।
डिगबोई के उल्टापुल अंचल में ट्रेन से कटकर एक महिला की मौत
