गुवाहाटीः भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण के क्षेत्रीय मुख्यालय, उत्तर-पूर्वी क्षेत्र, गुवाहाटी में 29 सितंबर, 2023 को हिंदी पखवाड़ा-2023 का समापन व पुरस्कार वितरण समारोह क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक सनमुख जुगानी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ देशभक्ति गीत के द्वारा किया गया। 14 से 29 सितंबर,2023 तक आयोजित हिंदी पखवाड़े के दौरान संपन्न प्रतियोगिताओं के विजेता कार्मिकों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार क्षेत्रीय कार्यपालक निदेशक सनमुख जुगानी के कर कमलों से प्रदान किया गया।

अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में श्री जुगानी ने सभी पुरस्कृत कार्मिकों को बधाई देते हुए सभी से अपना अधिक से अधिक कार्य हिंदी में ही करने को कहा। उन्होंने राजभाषा कार्मिकों की सराहना करते हुए उन्हें हिंदी पखवाड़े के सफल आयोजन की बधाई भी दी। कार्यक्रम में क्षेत्रीय मुख्यालय के सभी विभागाध्यक्ष व कार्मिक सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम का संचालन, समन्वय कार्य वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा) व उनकी पूरी टीम द्वारा किया गया। अंत में अरविंद कुमार तिवारी, वरिष्ठ प्रबंधक (राजभाषा)द्वारा धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत कर समारोह का समापन किया गया।