गुवाहाटीः राजभाषा कार्यालय के क्षेत्र में गुवाहाटी रिफाइनरी द्वारा नित्य नए प्रयोग, कार्यक्रम, संगोष्ठी, प्रतियोगिताएं आयोजित कर अपने कर्मचारियों के बीच हिंदी के संवर्धन के प्रति कार्य किया जा रहा है। रिफाइनरी मुख्यालय, नई दिल्ली द्वारा प्रत्येक वर्ष राजभाषा के उत्कृृष्ट कार्य निष्पादन हेतु निदेशक रिफाइनरीज़ हिंदी उत्कृृष्टता ट्रॉफी प्रदान की जाती है। गुवाहाटी रिफाइनरी द्वारा वर्ष 2022-23 के दौरान किए गए उत्कृृष्ट कार्यों के फलस्वरुप निदेशक रिफाइनरीज़ हिंदी उत्कृृष्टता ट्रॉफी वर्ष 2023 के लिए तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया। उक्त पुरस्कार 28.09.2023 को रिफाइनरी मुख्यालय, नई दिल्ली में सुश्री शुक्ला मिस्री, निदेशक रिफाइनरीज़ के कर कमलों द्वारा प्रदान किया गया।

उक्त पुरस्कार को ग्रहण करने के लिए गुवाहाटी रिफाइनरी से श्रीमती सीता बरुवा, महाप्रबंधक (एम एस, एल व डी, हिंदी) एवं दीपक कुमार साह, वरिष्ठ हिंदी अधिकारी उपस्थित रहे। अपने संबोधन में सुश्री शुक्ला मिस्त्री ने कहा कि राजभाषा के संवर्धन एवं प्रचार प्रचार के लिए इस तरह की प्रतियोगिताओं से सभी के बीच प्रतिस्पर्धा का माहौल बनता है जो कि आने वाले समय में राजभाषा के लिए बहुत ही कारगर साबित होगा। साथ ही गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग द्वारा समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन पर कार्यालयीन कार्यों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ाने के लिए परामर्श दिए। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई दी एवं भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रदान की।