रंगापारा :रंगिया रेल संमंडल अन्तर्गत रंगापारा रेलवे सुरक्षा बल ने-इस्पेक्टर एस ए खान के नेतृत्व में (आरपीएफ) स्थापना दिवस को आरपीएफ राइजिंग डे के रूप में मनाया। इस अवसर पर जवानों ने स्टेशन स्थित बागों में और बैरेक नजदीक पौधा रोपण किया। इसके अलावे कार्यालय में साफ सफाई भी किया गया। वहीं इंस्पेक्टर एस ए खान ने जवानों से कहा की- रेलवे सुरक्षा बल का इतिहास बहुत प्राचीन और गौरवशाली रहा है।
13 जनवरी 1957 को रेलवे सिक्युरिटी फोर्स का नाम बदल कर रेलवे सुरक्षा बल रखा गया था। 20 सितंबर 1985 को रेल संपत्ति की सुरक्षा और बचाव करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल को संघ के सशस्त्र बल का दर्जा प्रदान किया गया था। इस उपलक्ष्य में हर साल 20 से 26 सिंतबर तक रेलवे सुरक्षा बल स्थापना दिवस सप्ताह मनाया जाता है। रेलवे सुरक्षा बल देश का एकमात्र ऐसा सशस्त्र बल है, जिसे अपराधी को गिरफतार करने, मुकदमा रजिस्टर करने, उसकी जांच करने तथा अभियोजन करने का अधिकार प्राप्त है। इसके अलावा रेलवे यात्रिगण सुरक्षा के साथ साथ रेलवे सम्पत्ति सुरक्षा मामलों को लेकर जागरूकता अभियान भी शामिल है।आर पी एफ राइजिंग डे दिवस पर दर्जनों की संख्या में आरपीएफ के जवानों के साथ साथ-आर पी एफ के एस आई आर राजवंशी,एस आई एस एल प्रधान,एस आई महिला पी वर्मन,ए एस आई डी वर्मन, ए एस आई बी के बोडो,और ए एस आई ए दास मौजूद थे।
जयकीसोर झा