पूर्वोत्तर सीमा (पूसी) रेल ने सितंबर महीने के प्रथम सप्ताह से गुवाहाटी तथा नाहरलगुन के बीच दैनिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। कम दूरी के यात्रियों के लाभार्थ गुवाहाटी तथा नाहरलगुन के बीच यह ट्रेन एलएचबी (लिंक हॉफमैन बुश) कोचों के साथ यात्रा करेगी। पूर्वोत्तर सीमा रेल में संशोधित समय-सूची के साथ अगले निर्देश तक अगरतला-फिरोजपुर छावनी तथा नाहरलगून-आनंद विहार (टी) रेलवे स्टेशनों के बीच स्पेशल ट्रेनें भी चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेन सेवाओं में ट्रेन सं. 05617 गुवाहाटी-नाहरलगुन एक्सप्रेस स्पेशल 1 सितंबर 2021 से गुवाहाटी से प्रतिदिन 9.20 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 4.45 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 05618 नाहरलगुन-गुवाहाटी एक्सप्रेस स्पेशल 2 सितंबर 2021 से प्रतिदिन नाहरलगून से 7.50 बजे रवाना होगी तथा अगले दिन 4.25 बजे गुवाहाटी पहुंचेगी। ट्रेन सं. 04494 फिरोजपुर छावनी-अगरतला एक्सप्रेस स्पेशल 30 अगस्त 2021 से फिरोजपुर छावनी से प्रत्येक सोमवार को 1.25 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 11.00 बजे अगरतला पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 04493 अगरतला-फिरोजपुर छावनी एक्सप्रेस स्पेशल 2 सितंबर 2021 से प्रत्येक बृहस्पतिवार को अगरतला से 3.00 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 10.40 बजे फिरोजपुर छावनी पहुंचेगी। ट्रेन सं. 04076 आनंद विहार (टी)-नाहरलगुन एसी एक्सप्रेस स्पेशल 29 अगस्त 2021 से आनंद विहार (टी) से सप्ताह में दो दिन बृहस्पतिवार तथा रविवार को 4.45 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 6.40 बजे नाहरलगुन पहुंचेगी। वापसी दिशा में, ट्रेन सं. 04075 नाहरलगून-आनंद विहार (टी) एक्सप्रेस स्पेशल 31 अगस्त 2021 से सप्ताह में दो दिन मंगलवार तथा शनिवार को नाहरलगुन से 9.50 बजे रवाना होगी तथा तीसरे दिन 11.30 बजे आनंद विहार (टी) पहुंचेगी। इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचार-पत्रों तथा पूसी रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी जारी की गई है। यात्रियों से अपनी यात्रा आरंभ करने से पहले इन विवरणों को देखने का अनुरोध किया जाता है।