आगामी पांच अक्तूबर से भारत में एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट का आयोजन होगा। जिसके लिए विश्व की सभी क्रिकेट टीमों द्वारा तैयारी की जा रही है। विश्व कप क्रिकेट से पहले श्रीलंका और पाकिस्तान में एशिया कप का आयोजन हुआ। फाइनल मैच में भारत ने श्रीलंका को दस विकेट से शिकस्त देकर बड़ी जीत दर्ज की। भारत ने श्रीलंका को केवल 50 रन पर ही समेट दिया। विश्व कप से पहले भारत की इस जीत से टीम का उत्साहवर्द्धन होगा तथा आत्मविश्वास बढ़ेगा। एशिया कप की सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि केएल राहुल तथा ईशान किशन के फॉर्म में आने से मध्यक्रम की चिंता फिलहाल दूर हो गई है। ईशान किशन ने पाकिस्तान के खिलाफ हार्दिक पांड्या के साथ मिलकर 138 रन की साझेदारी कर भारत को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। वर्ष 2011 में एकदिवसीय विश्व कप क्रिकेट में मिली जीत के 12 वर्ष बाद 2023 में विश्व कप जीतने का सुनहरा मौका है। एशिया कप की दूसरी उपलब्धि यह रही कि लंबे अंतराल के बाद मैदान पर लौटे भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फॉर्म में नजर आए। फाइनल मैच में मोहम्मद सिराज ने शानदार ढंग से छह विकेट लेकर अपनी उपयोगिता सिद्ध कर दी।
एशिया कप में भारतीय गेंदबाज पूरी तरह लय में नजर आए। केएल राहुल ने शानदार बैटिंग करते हुए प्रभावशाली तरीके से विकेटकीपिंग भी की, जो भारत के लिए अच्छी खबर है। भारत को श्रेयस अय्यर से भी इसी तरह की वापसी की उम्मीद है। भारत के लिए एकमात्र चिंता स्पिन की अनुकूल पिचों पर स्पिनरों का सामना करना है। टीम की इस कमजोरी को एशिया कप के दौरान श्रीलंका एवं बांग्लादेश के स्पिनरों ने उजागर किया। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले को छोड़कर भारतीय गेंदबाजी प्रभावशाली नजर आई। कुलदीप यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए 25 रन देकर पांच विकेट चटकाए। कुलदीप की फॉर्म ने भारतीय गेंदबाजी को नया आयाम दिया है, जबकि तेज गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया। एक साल में पहली बार बुमराह, सिराज और हार्दिक की तिकड़ी को एक साथ उतरने का मौका मिला जिसका टीम को लाभ हुआ।
अब भारत को आगे की तैयारी करने के लिए आस्ट्रेलिया जैसी पेशेवर टीम के साथ मुकाबला करना है। भारत में आस्ट्रेलिया के साथ होने वाले दो एकदिवसीय मैचों के लिए कप्तान रोहित शर्मा, उपकप्तान हार्दिक पांड्या, कुलदीप यादव एवं अक्षर पटेल को विश्राम दे दिया गया है, जबकि उनकी जगह ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृृष्णा, आर अश्विन एवं वाशिंगटन सुंदर को शामिल किया गया है। आस्ट्रेलिया जैसी पेशेवर टीम के साथ इन खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इन मैचों के दौरान आर अश्विन के अनुभव एवं प्रतिभा दोनों की परख होगी। ऐसी उम्मीद है कि अश्विन को विश्व कप में खेलने का मौका मिल सकता है। तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए बीसीसीआई ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा की है, जिसमें भारत के पांच वरिष्ठ खिलाड़ी फिर वापस आ जाएंगे। तीसरे एकदिवसीय मैच के लिए रोहित शर्मा को कप्तान तथा हार्दिक पांड्या को उपकप्तान बनाया गया है।
आस्ट्रेलिया के साथ हो रहे एकदिवसीय मैचों की सीरीज में तिलक वर्मा, वाशिंगटन सुंदर एवं प्रसिद्ध कृृष्णा के प्रदर्शन का आकलन होगा। अक्षर पटेल के घायल होने से वाशिंगटन को मौका मिला है। इस सीरीज में बल्लेबाजों, गेंदबाजों तथा क्षेत्ररक्षकों के प्रदर्शन के आधार पर विश्व कप के लिए टीम का चयन किया जाएगा। भारत को विश्व कप में इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड जैसे पेशेवर टीमों से चुनौती मिलेगी। टीम इंडिया को उसी अनुरूप अपनी तैयारी करनी होगी। क्षेत्ररक्षण के क्षेत्र में भी काफी सुधार करना पड़ेगा, क्योंकि एक कैच छोड़ना भी टीम पर भारी पड़ सकता है। उम्मीद है कि रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने घरेलू परिस्थिति का फायदा उठाकर विश्व कप अपने नाम करेगी।