जेसीआई गुवाहाटी एंजेल्स ने असम के विभिन्न जिलों के पांच दिव्यांग लोगों को कृृत्रिम पैर अंग दान करके मानव के प्रति एक सेवा का प्रदर्शन किया। इन सभी लोगों को अपनी इस समस्या से काफी परेशानी हुई थी लेकिन उनके पास इतना पैसा नहीं था कि इसका इलाज करवा सकें। यह सेवा कार्य जेसीआई एंजेल्स के मासिक कार्यक्रम सेवा ‘एक छोटी-सी कोशिश’ के तहत किया गया है। जेसीआई गुवाहाटी एंजेल्स की अध्यक्ष आशिका जैन ने इस नेक काम के लिए प्रायोजित करने के लिए सदस्य मीनाक्षी पटवारी को धन्यवाद दिया।