बरपेटा रोड : आगामी सांस्कृृतिक महासंग्राम के अवसर पर बरपेटा जिले में एक बैठक आयोजित की गई। बरपेटा जिला आयुक्त कार्यालय के सभाकक्ष में बरपेटा जिला आयुक्त आयुष गार्ग की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में बरपेटा जिले के शिक्षा और सांस्कृृतिक विभाग के अतिरिक्त आयुक्त लखिमी दत्त ने सांस्कृृतिक महासंग्राम के विषय पर विस्तृत जानकारी दी। सभा में अतिरिक्त आयुक्त खनिन्द्र दास, सभी राजस्व चक्राधिकारी, पौर सभा के सभी कार्यवाही अधिकारी और खंड उन्नयन अधिकारीगणों के साथ ही जिले के कई सांस्कृृतिक कर्मी उपस्थिति थे। बैठक में सांस्कृतिक महासंग्राम को लेकर विस्तार से चर्चा की गई।
सांस्कृृतिक महासंग्राम के संदर्भ पर बरपेटा में सभा आयोजित
