गुवाहाटी: गुवाहाटी रिफाइनरी में हिंदी माह 01 से 30 सितंबर, 2023 तक विविध कार्यक्रमों के साथ मनाया जा रहा है । इस दौरान सभी कर्मचारियों के बीच ऑनलाइन श्रुत लेखन प्रतियोगिता दिनांक 07 सितंबर, 2023 को आयोजित की गई। उक्त ऑनलाइन श्रुत लेखन प्रतियोगिता का उद्देश्य, कर्मचारियों के बीच ङ्क्षहदी टाइपिंग को बढ़ावा एवं हिंदी के कार्यान्वयन को नई दिशा प्रदान करने के लिए था। जिससे कि कर्मचारियों को हिंदी में कार्यालयीन कार्यों में हिंदी में टाइपिंग एवं टिप्पणी लेखन करने के लिए सुविधा हो सके। हिंदी में सरलता से कार्य करने में तकनीक कितनी सहायक है इससे भी कर्मचारियों को अवगत करवाया गया। उक्त प्रतियोगिता पूरे दिन ऑनलाइन लिंक द्वारा उपलब्ध करवाई गई। जिससे कि कर्मचारी अपने अपने कार्यस्थल पर ही कंप्यूटर की सहायता से प्रतियोगिता में भाग ले सकें।
गुवाहाटी रिफाइनरी की ऑनलाइन श्रुत लेखन प्रतियोगिता आयोजित
