महर्षि सद्गुरु सदाफल देवजी की 134वीं जयंती को लेकर देशभर में उनके शिष्यों में उत्साह का माहौल है। आगामी 26 अगस्त बृहस्पतिवार को इस अवसर में देशभर में फैले विहंगम योग के आश्रमों में बड़े स्तर पर धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। तेजपुर के घोड़ामारी स्थित महर्षि सदाफलदेव आश्रम में भी जयंती महोत्सव को लेकर व्यापक तैयारियां चल रही है। संस्थान के प्रांतीय अध्यक्ष मदन सिंह ने बताया कि 26 अगस्त को स्वामीजी की जयंती के मौके पर विश्व शांति वैदिक एवं पर्यावरण महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही इस मौके पर स्व. भगवतीदेवी-स्व. मदन लाल किल्ला की स्मृति में एक कोविड वैक्सीनेशन शिविर का भी आयोजन किया जा रहा है, जो लगभग एक पखवाड़े तक चलेगा। सिंह ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सेवा भारती के डॉ. अतुल सैकिया, माहेश्वरी सभा तेजपुर के डागा व प्रेम झवर, माहेश्वरी युवा संगठन, तेजपुर के अध्यक्ष मनजीत डागा, सचिव प्रकाश बाहेती, माहेश्वरी महिला समिति, तेजपुर की अध्यक्ष मधु झंवर, सचिव शर्मिला लोहिया, अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन, तेजपुर अध्यक्ष सुशीला दुग्गड़, सचिव शर्मिला जालान, मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर शाखा की अध्यक्ष सोनी भगोरिया, सचिव रुबी जैन, ब्राह्मण समाज, तेजपुर के अध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा व सचिव श्याम शर्मा, हिंदीभाषी विकास परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार विकास शर्मा के अलावा संस्थान के वरिष्ठ सदस्य मालीराम अग्रवाल, देवेंद्र शर्मा, कैलाश किल्ला व चंद्रप्रकाश शर्मा जुटे हुए हैं। कार्यक्रम के दौरान कोविड प्रोटोकॉल के साथ यज्ञ-हवन, छप्पन भोग, भव्य फूलों एवं विद्युत शृंगार एवं महाप्रसाद का भी आयोजन किया जाएगा।