शहर के विभिन्न स्थानों पर टीकाकरण शिविरों की अपनी शृंखला को जारी रखते हुए जेसीआई कामरुप एलीट ने बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है। इस अभियान के तहत अब तक तेरह हजार से भी अधिक लोगों को कोविड-19 का वैक्सीन देकर एक नया मील का पत्थर स्थापित किया है। गत 11 जून से एलआईसीआई कार्यालय, लोखरा, सोनापुर गांव, हातीगांव, बरसजाई, ज्योतिकुचि, जाजोदिया भवन, नेपाली मंदिर और पिछले 21 दिनों से श्री ऑटोमोबाइल्स पलटन बाजार में टीकाकरण शिविर का आयोजन किया है। क्षेत्रीय निर्देशक (कार्यक्रम ) जेसी सुमित झंवर ने कहा कि शिविर को लोगों का भारी समर्थन मिल रहा है। संयोजक अभिनंदन सोगानी, धीरज सरावगी व बिजीत प्रकाश ने श्री ऑटोमोबाइल्स के मालिक मुकेश शर्मा को बहुत आभार जताया। जिन्होनें निस्वार्थ भाव से अपना शोरूम  टीकाकरण शिविर चलाने के लिए उपलब्ध कराया और  महेंद्र चोकदार और  रोहित  सैनी को निःस्वार्थ भाव से टीकाकरण शिविर में साथ देने के लिए आभार प्रकट किया।