तेजपुर: तेजपुर मारवाड़ी पंचायती धर्मशाला की कार्यकारिणी समिति की बैठक गत दिनों धर्मशाला परिसर में धर्मशाला के अध्यक्ष नथमल टीबड़ेवाला की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक की शुरुआत में सचिव श्रीराम पाटोदिया ने कहा कि धर्मशाला की नवघठित समिति ने निश्चित किया है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों को और अधिक सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु धर्मशाला के श्री हनुमान जयंती सभागार और ग्राउंड फ्लोर में बने सभागार को वातानुकूलित कराने का फैसला किया गया है।

इस विषय में ट्रांसफर्मर लगवाने, हॉल को साउंड प्रूफ कराने तथा एयक कंडीशङ्क्षनग कराने के लिए एक उप समिति गठित की गई है, जिसमें मोती सिपानी (चेयरमैन), सुशील गोलछा (कन्वेनर), राजेश जालान, दीपक टीबड़ेवाला, अनूप जालान तथा सुरेश सिरोहिया को शामिल किया गया है। इसके अलावा उगमचंद बैद, कामाख्या पारीक, श्याम जोशी, सुरेंद्र अग्रवाल को शर्मशाला के रिपेयङ्क्षरग कार्य एवं अन्य उन्नयन मूलक कार्यों की जिम्मेदारी दी गई है। सभा में कोषाध्यक्ष सुशील गोलछा ने भी अपने बहुमूल्य सुझाव देते हुए आग्रह किया कि सभी को मिलकर इस समाजोपयोगी संस्था में नि:स्वार्थ भाव से योगदान देना चाहिए।

वहीं अध्यक्ष नथमल टीबड़ेवाला ने सभी उपस्थित सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह धर्मशाला हमारे सम्मान, गौरव और गरिमा का प्रतीक है, जिससे हजारों व्यक्ति को लाभ पहुंच रहा है। अत: सभी समाज बंधुओं को धर्मशाला के चहुंमुखी विकास के लिए आगे आना चाहिए।