अरुणाचल प्रदेश में सियांग नदी का जलस्तर मूसलाधार बारिश के कारण खतरे के निशान से ऊपर बना हुआ है। शनिवार को शाम चार बजे जलस्तर 153.29 मीटर के निशान को छू गया जो खतरे के निशान से महज 0.67 मीटर नीचे है। आरडब्ल्यूडी ईई जी पर्टिन ने बताया कि अपर सियांग के तूतिंग में नदी का जलस्तर शुक्रवार के 425.88 मीटर से बढ़कर शनिवार को 426.73 मीटर हो गया है। कथित तौर पर जल स्तर बढ़ने के कारण कोमलीघाट क्षेत्र में भी मिट्टी का कटाव हो रहा है। पर्टिन के अनुसार, 2000 में बनाया गया एक बोल्डर स्पर इस साल 6 जुलाई को बह गया था।