पूर्वोत्तर सीमा रेल ने कम दूरी के यात्रियों के सुविधार्थ 22 अगस्त 2021 से संशोधित समय-सूची के साथ कुछ पैसेंजर तथा डेमू ट्रेन की सेवाएं पुनर्बहाल करने का निर्णय लिया है। दूसरी तरफ, उत्तर रेलवे के फिरोजपुर छावनी मंडल में किसान आंदोलन के मद्देनजर गुवाहाटी-जम्मूतवी तथा कटिहार-अमृतसर के बीच कुछ ट्रेनों की सेवाओं को रद्द कर दिया गया है। ट्रेन सं. 07690/07681 अगरतला-सबरूम-अगरतला दैनिक डेमू सेवा दिनांक 22 अगस्त 2021 से   पुनर्बहाल की गई है। अगरतला से 16.30 बजे रवाना होकर यह ट्रेन 18.55 बजे सबरूम पहुंचेगी तथा सबरूम से 19-15 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 21.50 बजे अगरतला पहुंचेगी। ट्रेन सं. 07680/07679 धर्मनगर-अगरतला-धर्मनगर दैनिक डेमू सेवा दिनांक 22 अगस्त 2021 से धर्मनगर से संशोधित समय 16.35 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 21-00 बजे अगरतला पहुंचेगी। ट्रेन सं. 05675/05676 अगरतला-धर्मनगर-अगरतला दैनिक पैसेंजर की सेवा दिनांक 22 अगस्त 2021 से पुनर्बहाल की गई है। यह ट्रेन अगरतला से 17.35 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 21.05 बजे धर्मनगर पहुंचेगी और धर्मनगर से 06.00 बजे रवाना होगी तथा उसी दिन 09.45 बजे अगरतला पहुंचेगी। दूसरी ओर 25 अगस्त 2021 को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 05653 गुवाहाटी-जम्मूतवी स्पेशल गुवाहाटी तथा जम्मू तवी के बीच रद्द रहेगी। दिनांक 23 अगस्त 2021 को रवाना होने वाली ट्रेन सं. 05733 कटिहार-अमृतसर स्पेशल कटिहार तथा अमृतसर के बीच रद्द रहेगी। इन ट्रेनों के ठहराव तथा समय-सूची का विवरण रेलवे की वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा विभिन्न समाचारपत्रों तथा पूसी रेल के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर भी जारी की गई है। पूसी रेलवे ने यात्रियों से अपनी यात्रा शुरू करने से पहले इन विवरणों पर ध्यान देने का अनुरोध किया है। साथ ही यात्रा के दौरान तथा अपने गंतव्य पर पहुंचने पर यात्रियों को गंतव्य राज्य के लागू स्वास्थ्य विधियों का पालन करना होगा। सभी यात्रियों से इस संबंध में रेलवे तथा संबंधित राज्य के सरकारी अधिकारियों के साथ सहयोग करने का अनुरोध किया जाता है।