विश्व मानवीय दिवस के उपलक्ष्य में लियो क्लब ऑफ गुवाहाटी गर्ल्स ने गुवाहाटी रेलवे स्टेशन पर गर्मी से तपती हुई जमीन पर बिना जूता पहने मेहनत मजदूरी करने वाले जरूरतमंद लोगों को जूते प्रदान कर उसे पहने के फायदे के बारे में बताया। क्लब अध्यक्ष मेघना काला ने बताया कि सैकड़ों ऐसे व्यक्ति मिल जाएंगे जो बिना जूतों के मेहनत मजदूरी में लगे रहते हैं। जिसके कारण पैरों में कई तरह की लाइलाज बीमारियां पैदा हो जाती है जिसके चलते वह मजदूरी करने लायक नहीं रहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखकर लियो क्लब गर्ल्स ने 70 जोड़ी जूते जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किए इस अवसर पर लियो क्लब गर्ल्स की उपाध्यक्षा अवंतिका जैन, सचिव ख्याती जैन और सदस्य आशिका सरावगी उपस्थित थी।