गुवाहाटी : भारतीय संस्कृति और धरोहर, अपनी परंपराओं को पालन करते हुए प्रगति शाखा ने सिंघारा का प्रोग्राम आयोजित किया। इस मौके पर तरह-तरह के परिधान धारण करके सदस्याओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किए। सदस्याओं के बीच विभिन्न तरह की प्रतियोगिताएं की गई, जिसमें रजनी शाह और बीना गोयल विजयी रहीं। इस मौके पर अध्यक्ष रेखा सरावगी ने सभी सदस्याओं को सिंघारा कार्यक्रम की बधाई दी। इस कार्यक्रम की संयोजिका मीनाक्षी माथुर ने बहुत ही सुंदर ढंग से कार्यक्रम को संपन्न किया। सचिव योगिता हरललका ने सबका धन्यवाद ज्ञापन किया। इस मौके पर सदस्याओं का जोश काबिले तारीफ था। पूरा माहौल राजस्थानी रंग रूप में सजा हुआ था।