राज्य सरकार द्वारा गठित हिंदीभाषी विकास परिषद के एक प्रतिनिधि मंडल ने दिल्ली में असम के पूर्व मुख्यमंत्री तथा वर्तमान में मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में बंदरगाह, जहाजरानी, जलमार्ग और आयुष विभाग के मंत्री सर्वानंद सोनवाल से भेंट करने के साथ ही गुवाहाटी समेत राज्य के सभी जिलों में हिंदी भाषियों के छठ महापर्व के लिए छठ घाट और सामूदायिक भवन (कम्युनिटी हॉल) बनाने के मद्देनजर एक ज्ञापन सौंपा गया। परिषद के अध्यक्ष जुगल किशोर पांडेय ने बताया कि केंद्रीय मंत्री सोनोवाल से मिलकर असम के हिंदीभाषी समाज की बहुप्रतिक्षित मांग को उनके सामने रखा तथा जल्द निर्माण के लिए उनसे अनुरोध किया गया है। पांडेय ने कहा कि केंद्रीय मंत्री ने परिषद को इस दिशा में कदम उठाने का आश्वासन दिया है। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मिले और उनके सामने भी छठ पूजा के घाट निर्माण के लिए अनुरोध करने के साथ ही एक ज्ञापन सौपा गया है। पांडेय ने कहा कि इन केंद्रीय नेता के अलावा इस सिलसिले में असम के मुख्यमंत्री डा. हिमंत विश्वशर्मा से भी अनुरोध किया गया है। परिषद अध्यक्ष ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि हिंदीभाषी की इस मांग पर तथा धार्मिक भावना को ध्यान में रखते हुए यथाशीघ्र शुभ संकेत मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री डा.हिमंत विश्वशर्मा समेत सभी भाजपा नेताओं से उम्मीद है कि वे हिंदीभाषी के कल्याण की दिशा में कदम उठाएंगे