राज्य के मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत विश्व शर्मा अपने एक दिवसीय जोरहाट दौरे के तहत बृहस्पतिवार को बाल्य भवन विद्यालय पहुंचे, जहां से उन्होंने अपनी प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की थी। विद्यालय पहुंचकर सीएम हिमंत ने स्कूल के उन शिक्षकों को याद किया, जिनसे उन्होंने प्राथमिक ज्ञान अर्जित किया। साथ ही स्कूल के उक्त अटेंडेंस रजिस्टर में अपने मन की बात लिखी। मालूम हो कि सीएम आज जोरहाट दौरे के तहत सरकारी बालक विद्यालय, एएयू, महिला विश्वविद्यालय, जेएमएचसी, इंजीनियरिंग कॉलेज सहित कई जगहों पर जाकर विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर रहे हैं।
जोरहाट के बाल्य भवन विद्यालय पहुंचे मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा
