ग्रामीण इलाकों की युवतियों को मासिक माहवारी को लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से टच ऑफ ह्यूमिनिटी नामक गैर सरकारी संस्थान ने टाइफ्ट डे एक पहल का शुभारंभ किया है। इस संदर्भ में संस्थान के अध्यक्ष हीरक ज्योति बोरा ने बताया कि माहवारी के प्रति महानगर के इलाकों में जागरूकता तो है परंतु राज्य के ग्रामीण इलाकों में अब भी ऐसी युवतियां है जिनके बीच माहवारी को लेकर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का अभाव है।
महिलाओं की समस्या लेकर ‘टच ऑफ ह्यूमिनिटी’ की पहल
