गुवाहाटी : मारवाड़ी युवा मंच गुवाहाटी शिरोज शाखा ने तीज उत्सव के उपलक्ष्य में सतरंगी सावन कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें कुल 18 सदस्यों ने भाग लिया। और सभी राजस्थानी पोशाक में तैयार होकर आए । सभी का स्वागत अध्यक्ष ज्योति डागा ने तिलक लगाकर किया। इस अवसर पर डांस ,गेम्स और स्वादिष्ट व्यंजन की सुंदर व्यवस्था की गई। इस कार्यक्रम की संयोजिका अंजलि जैन और खुशबू जैन ने सारी व्यवस्था संभाल रखी थी। बेस्ट ड्रेस के लिए ज्योति डागा को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। बेस्ट डांस के लिए ऋचा अग्रवाल को, बेस्ट रैंप वॉक के लिए मोनिका शौर्या को पुरस्कृृत किया गया। इसके अलावा कई तरह के मनोरंजन खेल और हाउजी का आयोजन भी किया गया।
मायुमं शिरोज शाखा ने मनाया तीज उत्सव
