एजल : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मिजोरम के सैरांग इलाके के पास निर्माणाधीन रेलवे पुल के ढह जाने के कारण हुई मौतों पर बुधवार को शोक व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। राष्ट्रपति भवन ने राष्ट्रपति मुर्मू के हवाले से 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया कि मिजोरम में पुल दुर्घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं। उन्होंने कहा कि मैं पीडि़त परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट करती हूं और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।