जेसीआई गुवाहाटी केलिबर द्वारा विगत तीन महीने से माहेश्वरी भवन में चल रहे मारवाड़ी सम्मेलन गुवाहाटी शाखा व मारवाड़ी दातव्य औषधालय तथा असम माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा संचालित असम सरकार के लार्जेस्ट वैक्सीन ड्राईव का संचालन के कार्यकर्ताओं का अभिनंदन एवं वारियर्स के रूप में सम्मानित किया। इस अवसर पर फूलाम गामोछा, तिरंगे रंग के दुपट्टे से उनका सम्मान किया गया। साथ ही सभी कार्यकर्ताओं को एक-एक प्रशस्ति-पत्र भी भेंट किया। सेवा समर्पण एवं त्याग की अनुभूति भरे पलों से एक पल सेवा प्रति समर्पित अभिनंदन के कार्यक्रम में जेसीआई गुवाहाटी केलिबर के अध्यक्ष तरुण कुमार माहेश्वरी, जयंत कुमार राय, बिनीत मुरारका, अजय अग्रवाल, जीतेन्द्र राठी, नरेन माहेश्वरी, दीपशिखा मुरारका, मनीष अग्रवाल व सचिव अखिलेश माहेश्वरी उपस्थित हुए।