गंगटोक : देवभूमि सिक्किम में गत शनिवार को मारवाड़ी सम्मेलन के सिक्किम प्रांत का विधिवत् गठन हुआ। गंगटोक में आयोजित एक गरिमामयी समारोह में प्रांत के संस्थापक प्रांतीय अध्यक्ष के रूप में रमेश कुमार पेड़ीवाल ने अपने पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी समिति के सदस्यों के साथ पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। कार्यक्रम के प्रारंभ में  मुख्य अतिथि गंगटोक की उप मेयर मिसेज छिरिंग पालदेन भूटिआ, विशिष्ट अतिथि पार्षद संदीप मालू एवं मैडम डिकी, वयोवृद्ध समाजसेवी हरि प्रसाद अग्रवाल, मुख्य वक्ता के रूप में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया को मंच पर आमंत्रित किया गया। अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम की पारम्परिक शुरुआत की गई। तदोपरांत गैंगटोक मारवाड़ी महिला मंडल की तरफ से गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। पवन मित्तल द्वारा स्वागत संबोधन प्रस्तुत किया गया।

तत्पश्चात अतिथियों का अभिनंदन सिक्किम की परंपरा के अनुसार खादा एवं मोमेंटो भेंट कर किया गया। सभा में उपस्थित अन्य विशिष्ट समाज बंधुओं एवं सलाहकारों के साथ ही महिला मंडल एवं मारवाड़ी युवा मंच के पदाधिकारियों को भी नव निर्मित सिक्किम इकाई द्वारा सम्मानित किया गया। सभा में उपस्थित महिला मंडल की  अध्यक्षा शोभना सारडा ने सभा को संबोधित करते हुए आज के इस दिन को ऐतिहासिक बताया।  विशिष्ठ अतिथि संदीप मालू, जो कि गैंगटॉक के प्रसिद्ध एम जी मार्ग के पार्षद भी हैं,ने अपने संबोधन में कहा कि सिक्किम प्रांत के लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि आज समाज की प्रमुख प्रतिनिधि संस्था मारवाड़ी सम्मेलन का सिक्किम में भी गठन हो रहा है। इससे सिक्किम प्रांत में अपने समाज को एकत्रित करने में सहूलियत होगी। कार्यक्रम के दूसरे चरण में नव प्रांतीय अध्यक्ष रमेश पेड़ीवाल तथा उनकी टीम को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मधुसूदन सीकरिया ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नव प्रांतीय अध्यक्ष श्री पेड़ीवाल ने अपने सारगर्भित संबोधन में सिक्किम के उन सभी समाज बंधुओं का आभार प्रकट किया। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री सीकरिया ने सभा में अपना वक्तव्य प्रस्तुत करते हुए सम्मेलन के 88 वर्ष के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए सम्मेलन के उद्देश्यों की व्याख्या की। मुख्य अतिथि उप मेयर श्रीमती छिरिंग पालदेन भूटिया ने कहा कि वैसे तो मारवाड़ी समाज ने सिक्किम प्रांत के विकास में अभूतपूर्व योगदान किया है परंतु मारवाड़ी सम्मेलन के गठन से हम सभी मिल कर गैंगटोक के विकास में और अधिक गति प्रदान कर सकेंगे। समारोह के अंत में नव प्रांतीय संयुक्त मंत्री पुरुषोत्तम अग्रवाल ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। नव प्रांतीय कार्यकारिणी समिति में प्रदेश सचिव सुरेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष पवन मित्तल, कोषाध्यक्ष ओमप्रकाश थिरानी को पदभार सौंपा गया है। सजन अग्रवाल, पुरषोत्तम अग्रवाल, मोहन उपाध्याय एवं सुभाष डागा संयुक्त सचिव होंगे।