कोकराझाड में बीटीसी प्रमुख प्रमोद बडो ने कोकराझाड लायंस क्लब ग्रेटर द्वारा बनाये गये मुफ्त कपड़ा बैंक एवं लाइब्रेरी का उदघाटन किया। इस मौके पर कोकराझाड लायंस क्लब के अध्यक्ष मोहित नहटा सहित जिला उपायुक्त एम एन दहाल,पुलिस अधीक्षक प्रतीक विजय थुबे कोकराझाड म्यूनिसिपल बोर्ड की अध्यक्ष प्रतिभा ब्रहम्मो उपस्थित थी।