एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है। पहली बार इस प्रतियोगिता में 17 खिलाडिय़ों को शामिल किया गया है। मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर की अध्यक्षता में हुई चयन समिति की बैठक में 17 खिलाडिय़ों के साथ-साथ संजू सैमसन को सुरक्षित खिलाड़ी के रूप में रखा गया है। चयन समिति की बैठक से पहले बीसीसीआई की बैठक हुई थी, जिसमें टीम चयन के बारे में चर्चा हुई थी। पहली बार टीम के चयन के मामले में कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ कोच राहुल द्रविड़ को भी शामिल किया गया। आगे एशिया कप के बाद वनडे विश्व कप मैच का आयोजन होना है। एशिया कप में कुल 13 मैच होने वाले हैं, जिसमें 9 मैच श्रीलंका में तथा चार मैच पाकिस्तान में आयोजित होंगे। भारत के सभी मैच श्रीलंका में होंगे। 30 अगस्त से पाकिस्तान और नेपाल के बीच मैच के साथ एशिया कप की शुरुआत होगी। टीम में केएल राहुल एवं श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है। तिलक वर्मा टीम में नया चेहरा हैं। टीम प्रबंधन तिलक वर्मा को चौथे नंबर पर आजमा सकता है।

पिछले वेस्ट इंडीज के दौरे के दौरान भारतीय बल्लेबाजों एवं गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। लेकिन तिलक वर्मा ने अपने खेल से सबको प्रभावित किया। जसप्रीत बुमराह एवं प्रसिद्ध कृृष्णा की भी लंबे अंतराल के बाद वापसी हुई है। प्राप्त खबर के अनुसार केएल राहुल की फिटनेस पर अभी भी संशय बना हुआ है। शुभमन गिल को अंतिम समय में टीम में जगह दी गई है। रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में विराट कोहली, सूर्य कुमार यादव, ईशान किशन, हाॢदक पांडया, रवीन्द्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृृष्णा एवं कुलदीप यादव को शामिल किया गया है। तेज आक्रमण की बागडोर जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी एवं मोहम्मद सिराज के कंधों पर होगी। वहीं स्पिन आक्रमण की जिम्मेदारी रवीन्द्र जडेजा, अक्षर पटेल एवं कुलदीप यादव संभालेंगे। युजवेन्द्र चहल को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

सूर्य कुमार यादव को अगर टीम में जगह बनाए रखना है तो वनडे मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करना  होगा। सूर्य कुमार का टी-20 में प्रदर्शन 46.02 प्रतिशत है, जबकि वनडे में केवल 24.33 प्रतिशत है। भारतीय टीम में अय्यर और राहुल के आने से मध्यक्रम मजबूत होगा, जबकि बुमराह और शमी के आने से आक्रमण में पैनापन आएगा। रवीन्द्र जडेजा एवं अक्षर पटेल गेंदबाजी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी टीम इंडिया को संकट से निकालने में सक्षम हैं। भारत को अच्छी शुरुआत करनी पड़ेगी। रोहित शर्मा एवं शुभमन गिल के फॉर्म में नहीं होने के कारण टीम इंडिया पर शुरुआत में ही दबाव बढ़ जा रहा है। उम्मीद है कि विराट कोहली के वापस लौटने से मध्यक्रम मजबूत होगा। संतोषजनक प्रदर्शन नहीं होने के बावजूद हाॢदक पांडया को उपकप्तानी दी गई है। आईपीएल मैच का प्रभाव भी खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर दिख रहा है। अनेक खेल विशेषज्ञों का मानना है कि खिलाड़ी आईपीएल मैचों को जितनी गंभीरता से लेते हैं उतनी अंतर्राष्ट्रीय मैचों को नहीं। बीसीसीआई को इस तरफ ध्यान देना होगा, ताकि धन की चकाचौंध में क्रिकेट की खूबसूरती नष्ट नहीं हो। खिलाडिय़ों को भी इस तरफ ध्यान देने की जरुरत है। अब देखना है कि ये खिलाड़ी एशिया कप में कैसा प्रदर्शन करते हैं।