तामुलपुर: तामुलपुर के अंगारकाटा में बेलखुटी बिनोवापुर मिलनज्योति युवक संघ की सौजन्य से स्वातंत्रता दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय मिनी फुटबॉल खेल का फाइनल खेल गत दिनों शाम को आयोजित हुआ। लखीनारायण पुर और बिरसा मुंडा बेलखुटी क्लब के बीच आयोजित इस फाइनल खेल के पहले स्थानीय विधायक जलेन दैमारी, स्थानीय एमसीएलए विजीत गौरा नार्जारी, नाग्रीजुली बीटीसी परिषदीय क्षेत्र के पूर्व ईएम रवींद्र वाला विश्वास सहित अखिल बीटीआर बंगाली युवा छात्र फेडरेशन तामुलपुर जिला समिति के अध्यक्ष विमल दास, कुमारीकाटा आंचलिक छात्र संघ के सलाहकार संजीव बाड़ा, आटसा बाक्सा जिला समिति के सलाहकार जेसाइ बाग, स्थानीय समाजकर्मी सुजन पाल, इमानुयेल मुर्मु ने खिलाडिय़ों को उत्साहित करने साथ ही विधायक ने फाइनल खेल की शुरुआत की।

इस दौरान उन्होंने कहा कि तामुलपुर क्रीड़ा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ गया है। बहुत प्रतिभावान युवक-युवती तामुलपुर से राष्ट्रीय स्तर में प्रतिस्पर्धा करने में सफल हुए हैं। ये सभी के लिए शुभ लक्षण है। तामुलपुर के गांव में रहे प्रतिभावान युवकों को हाम लोगों को इसी तरह से खेल के माध्यम से आगे लेकर लाना पड़ेगा। शाम को आयोजित इस फाइनल खेल में बिरसा मुंडा बेलखुटी क्लब ने लखीनारायण पुर क्लब को 2-1 गोल पराजित किया। मालूम हो कि विजयी दल को नगद धन प्रदान करने साथ ही विजय ट्रॉफी प्रदान की गई। इधर उप विजेता दल को को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।