गुवाहाटी: माहेश्वरी सभा गुवाहाटी की धार्मिक एवं स्वास्थ्य इकाई महेश योग समिति के सौजन्य से सात दिवसीय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा की शुरुआत लड्डू गोपाल एवं कलश यात्रा से हुई। जिसमें 108 महिलाओं ने कलश लेकर गुवाहाटी गौशाला से महेश्वरी भवन कथा स्थल तक शोभायात्रा निकालीं एवं महेश योग समिति के वरिष्ठ साधक लूणकरण मूंदड़ा ने सपत्नी जाना देवी मूंदड़ा के साथ गुवाहाटी गौशाला हनुमान मंदिर में भागवत महापुराण की पूजा की एवं ग्रंथ को मस्तक पर धारण कर कथा स्थल पर व्यासपीठ पर विराजमान किया।
इस कथा में श्रोताओं ने अपने-अपने घर के लड्डू गोपाल को भी लेकर मंच पर विराजमान किया। व्यास पीठ पर वृंदावन से पधारे लड्डू गोपाल वाले ब्रह्मचारी श्री शिवबली जी महाराज ने प्रथम दिन भागवत कथा प्रारंभ करते हुए कि कथा आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है कि हमारा संबंध ठाकुर जी से जुड़ जाए। भगवान की कथा होना भगवान की कृृपा का फल है। भागवत कथा का प्रभाव भक्तों पर इस तरह से पड़ता है कि जैसे लोभी व्यक्ति धन कमाते कमाते भी संतुष्ट नहीं होता है, वैसे ही भक्त भगवान की कथा सुनकर भी कभी संतुष्ट नहीं होता बल्कि उसे भागवत कथा सुनने की लालसा बढ़ती ही जाती है।