गुवाहाटी: लियो क्लब ऑफ गौहाटी ने छत्रीबाडी स्थित हरि कुंज अपार्टमेंट में एक मधुमेह स्क्रीनिंग और रक्तचाप जांच शिविर का आयोजन किया। इस कैंप में हरि कुंज अपार्टमेंट के सभी निवासियो ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराई। लायंस इंटरनेशनल के अन्तर्गत कुल 8 सेवा कार्य आते हैं, जिसमें से मधुमेह एक महत्वपूर्ण सेवा कार्य है। इस योजना में क्लब के अध्यक्ष आदर्श काशलीवाल, उपाध्यक्ष अभिजीत अग्रवाल के साथ अन्य कई सदस्य मौजूद थे। मालूम हो कि लियो क्लब ऑफ गौहाटी अपने समाज सेवी कार्यों में हमेशा आगे रह रही है। अपने इस स्वर्ण जयंती साल में इस तरह के अनेक समाज सेवा के कार्य करके ये क्लब समाज में अपनी छाप छोडऩा चाहता है। इस आशा की जानकारी क्लब के जन संपर्क अधिकारी आदित्य अग्रवाल ने दी।