तेजपुर: मारवाड़ी युवा मंच तेजपुर जागृति शाखा ने गत दिनों पांचवीं बार अन्नपूर्णा रसोई का कार्यक्रम कनकलता सिविल हॉस्पिटल में पूरी, सब्जी और हलवे की रसोई सभी लोगों में वितरण करने का आयोजन किया। उक्त संगठन का यह मासिक कार्यक्रम था। इस बार यह हॉस्पिटल में सभी रोगियों और उपस्थित सभी लोगों में वितरण किया गया। इस रसोई का लाभ 300 से ज्यादा लोगों ने ग्रहण किया। इसका आयोजन श्रीमती आशा गुप्ता के सहयोग से किया गया। इस कार्यक्रम में शाखा अध्यक्ष शर्मिला लोहिया, शीतल छलानी एवं कार्यक्रम की संयोजिका चंदा जैन मौजूद थी। तेजपुर जागृति शाखा आशा गुप्ता का बहुत-बहुत धन्यवाद ज्ञापन किया कि उन्होंने इतना नेक काम के लिए हमें सहयोग दिया एवं जागृति शाखा सभी सदस्याओं का धन्यवाद ज्ञापन किया कि उनकी मौजूदगी ने कार्यक्रम को सफल बनाया।