नलबाड़ी: स्वतंत्रता दिवस पर झंडा लहराया रवि कुमार, कमांडेंट 136 बटालियन ने उपस्थित अधिकारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए जिन अनगिनत स्वतंत्रता सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दी उन्हें नमन किया। रवि कुमार, कमांडेंट ने देश की सुरक्षा में तैनात केरिपुब की भूमिका का वर्णन किया। इस दौरान 136 बटालियन, केरिपुब के परिसर में स्थानीय क्लब लॉइफ वे फ्रेंड्स क्लब के खिलाडिय़ों एवं वाहिनी के जवानों के बीच एक वॉलिबाल प्रतियोगिता का आयोजन भी कराया गया, जिसमें भाग ले रहे खिलाडिय़ों ने पूरे जोर-शोर से हिस्सा लिया। इस अवसर पर रवि कुमार कमांडेंट बटालियन के साथ कुरियाकेस के. वी., द्वितीय कमान अधिकारी 136 बटालियन, सुश्री देबजनी देवी, उप कमांडेंट 136 बटालियन एवं वाहिनी के जवान उपस्थित थे।