नगांव: 34वीं वाहिनी में केंद्र सरकार के द्वारा प्रस्तावित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत शिव शंकर उपाध्याय कमांडेंट 34 बटालियन के नेतृत्व में पिछले सप्ताह से लगातार अलग-अलग दिनों में अलग-अलग कार्यक्रम पौधारोपण, शहीदों का सम्मान, शहीदों के सम्मान में शिलालेख, तिरंगा यात्रा, दीप प्रज्ज्वलित एवं शपथ  का आयोजन किया गया। इसी क्रम में गत दिनों शिव शंकर उपाध्याय कमांडेंट 34 बटालियन ने विधायक नगांव रूपक शर्मा के नेतृत्व में आयोजित  गवर्नमेंट बॉयज हाई स्कूल मे तिरंगा झंडा फहराया।

शहीदों के सम्मान में दीप प्रज्ज्वलित किया और शहीदों का नाम शीलालेखकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान नगांव डिप्टी कमिश्नर के साथ जिले के सभी अधिकारी उपस्थित थे। वहीं नगांव जिले के अलग-अलग ग्राम पंचायत में शहीदों के शिलालेख का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित, तिरंगा यात्रा एवं पौधारोपण कार्यक्रम सभी ग्राम पंचायत के सदस्यों स्कूल के बच्चे एवं ग्रामीणों और 34 बटालियन सीआरपीएफ के जवानों के साथ पूरे धूमधाम से मनाया गया।

इस दौरान कमांडेंट 34 बटालियन शिव शंकर उपाध्याय ने 34वीं बहिनी एवं उपस्थित ग्राम पंचायत के सदस्यों को 2047 तक आत्मनिर्भर  और विकसित भारत बनाने की सपनो को साकार करने का  संकल्प दिलाते हुए देश के सभी नागरिकों के अपने कर्तव्य निभाने के लिए भी प्रेरित किया। इस अवसर पर 34वीं वाहिनी के सभी अधिकारी एवं जवान के साथ केंदुगुरी और हीरा पट्टी के सभी ग्राम पंचायत के सदस्य एवं अध्यक्ष उपस्थित थे।